जबलपुर
जबलपुर में 19 अक्टूबर को ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों पर जलते हुए पटाखे फेंकने और पत्थरबाजी करने वाले 20 और बलवाइयों को पुलिस ने दबोच लिया है। अन्य की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए रात भर दबिश जारी थी।
गोहलपुर पुलिस के मुताबिक पुलिस लाइन के आरमोरर एसआई हेमंत शर्मा की शिकायत पर मछली मार्केट में हुए बवाल का प्रकरण दर्ज किया गया है। इस मामले में 6 आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे। अब पुलिस ने गुरुवार की रात भर चली दबिश में मोह. हसीब, अमजद, फारूख, जावेद, समीर, शहबाज को और गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले पुलिस ने मोह. जुनैद, समीर, सुहेल मंसूरी, तौहीद अंसारी, मोह. शकील, तनवीर को गिरफ्तार किया था।