Wednesday, December 11

पुलिस पर पटाखे फेंकने और पत्थरबाजी करने वाले 20 गिरफ्तार

पुलिस पर पटाखे फेंकने और पत्थरबाजी करने वाले 20 गिरफ्तार


जबलपुर

जबलपुर में 19 अक्टूबर को ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों पर जलते हुए पटाखे फेंकने और पत्थरबाजी करने वाले 20 और बलवाइयों को पुलिस ने दबोच लिया है। अन्य की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए रात भर दबिश जारी थी।

गोहलपुर पुलिस के मुताबिक पुलिस लाइन के आरमोरर एसआई हेमंत शर्मा की शिकायत पर मछली मार्केट में हुए बवाल का प्रकरण दर्ज किया गया है। इस मामले में 6 आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे। अब पुलिस ने गुरुवार की रात भर चली दबिश में मोह. हसीब, अमजद, फारूख, जावेद, समीर, शहबाज को और गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले पुलिस ने मोह. जुनैद, समीर, सुहेल मंसूरी, तौहीद अंसारी, मोह. शकील, तनवीर को गिरफ्तार किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *