Monday, April 28

24 घंटे के अंदर बदला दो विषयों का कटऑफ, यूपीएसईएसएसबी ने चुपके से सुधारी गलती

24 घंटे के अंदर बदला दो विषयों का कटऑफ, यूपीएसईएसएसबी ने चुपके से सुधारी गलती


 प्रयागराज 
UPSESSB TGT Result 2021 : रिकॉर्ड पांच महीने में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) 2021 का परिणाम मंगलवार को जारी करने वाले उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने 24 घंटे के अंदर चुपके से दो विषयों की कटऑफ बदल दिया। बुधवार को तकरीबन नौ बजे संशोधित कटऑफ वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई।

मंगलवार को जारी परिणाम में कृषि बालिका वर्ग में अनारक्षित श्रेणी का कटऑफ 446.27760 था। जबकि शारीरिक शिक्षा बालक व बालिका वर्ग अनारक्षित श्रेणी का कटऑफ क्रमश: 433.88100 व 420 था। वाणिज्य बालक वर्ग अनारक्षित श्रेणी का कटऑफ 404 अंक था।

कटऑफ से अधिक अंक होने के बावजूद चयन न होने का आरोप लगाते हुए शारीरिक शिक्षा विषय के कुछ अभ्यर्थियों ने बुधवार दोपहर में प्रदर्शन किया तो चयन बोर्ड के अधिकारियों को इस गलती की जानकारी हुई। उसके बाद कटऑफ में संशोधन कर दिया गया।

बुधवार रात को जारी संशोधित कटऑफ में शारीरिक शिक्षा बालक व बालिका वर्ग अनारक्षित श्रेणी का कटऑफ क्रमश: 446.25548 व 433.66100 कर दिया गया। वाणिज्य बालक व बालिका वर्ग अनारक्षित श्रेणी का कटऑफ क्रमश: 420 व 404 अंक कर दिया गया। नए कटऑफ में से कृषि बालिका वर्ग को हटा दिया गया। जबकि वाणिज्य बालिका वर्ग को जोड़ दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *