भोपाल
आदर्श मोतीलाल विज्ञान कालेज (एमवीएम) में जन भागीदारी समिति की बैठक रखी गई। कालेज में कार्यरत अतिथि विद्वानों का मानदेय 18 हजार से बढाकर 25 हजार रुपए मासिक कर दिया। यहां तक उन्हें ये मानदेय दस माह नहीं बल्कि सालभर मिलेगा। दो माह शैक्षणिक कार्य नहीं होने की दशा में कालेज प्रबंधन उनसे अन्य कार्य पूर्ण कराएगा। हालांकि लंबे समय से अतिथि विद्वान कालेज प्रबंधन से लगातार मानदेय बढाने की मांग कर रहे थे। यहां तक उन्होंने सांसद प्रज्ञा ठाकुर से भी मानदेय बढाने की मांग कर रहे थे। बैठक में सांसद ठाकुर बतौर जनभागीदारी समिति के सदस्य के तौर पर शािमल हुये। बैठक के दौरान सांसद ठाकुर ने कहा कि हमने वेतन बढ़ाने के साथ ही काम को 10 माह से बढ़ाकर 12 माह करने पर विचार किया है। आप लोग बात कर लें। मुझे दो मिनट में बताएं। कहीं ऐसा न हो कि आप हां कर दें और दूसरे मना कर दें। यह आप लोगों के लिए दीपावली का गिफ्ट है। इसके अलावा सांसद ने कालेज में ट्रांसफार्मर लगाने की स्वीकृति प्रदान की है। वहीं एमव्हीएम को सोलर पैनल से बिजली लेने की मंजूरी भी दी गई है। वहीं अकुशल, कुशल और उच्च कुलशल कर्मचारियों को कलेक्ट्रेट रेड के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। वहीं कालेज के सभी आठों विभागों में विद्यार्थियों की आनलाइन पढाई कराने के लिये आठ लैपटाप रखे जाएंगे। उनकी खरीदी जल्द ही कालेज द्वारा की जाएगी। वहीं एमव्हीएम में चार नये भवनों का निर्माण किया जा रहा है। चारों भवनों को इंटरनेट की सुविधा से लैस करने बैठक में 1.75 लाख रुपये खर्च करने पर सहमति दी है।
