Wednesday, December 11

पीएम मोदी के दिव्य काशी मेगा इवेंट से जुड़ेंगे उत्तराखंड भाजपा के 252 मंडल

पीएम मोदी के दिव्य काशी मेगा इवेंट से जुड़ेंगे उत्तराखंड भाजपा के 252 मंडल


देहरादून
भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दर्शन की तर्ज पर अब एक और मेगा इवेंट करने जा रही है। मोदी के 13 दिसंबर को दिव्य काशी, भव्य काशी कार्यक्रम का मठ-मंदिरों और शिवालयों में सीधा प्रसारण कराया जाएगा। भाजपा ने पार्टी के सभी 252 मंडलों में यह कार्यक्रम करने का निर्णय लिया है। इसकी सफलता के लिए संयोजक व सह संयोजक भी बना दिए हैं। भाजपा प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने बताया कि वरिष्ठ नेता दान सिंह रावत संयोजक व विनय रूहेला व रवींद्र कटारिया को सह संयोजक नामित किया है। पांच नवंबर को पीएम मोदी के केदारनाथ धाम के दर्शन व पुनर्निर्माण कार्यों का शिलान्यास व लोकापर्ण को भी भाजपा ने पूरे देश में मेगा इवेंट के तौर पर मनाया। तब भी मोदी के इस दौरे के लिए मठ-मंदिरों में एलईडी स्क्रीन लगाकर लोगों को भावनात्मक रूप से जोड़ा था। प्रधानमंत्री मोदी 13 दिसंबर को बनारस में रहेंगे। भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व ने इस कार्यक्रम में दिव्य काशी, भव्य काशी का नाम देते हुए पूरे देश में मनाने जा रही है। भाजपा प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने बताया कि पीएम मोदी के कार्यकाल में काशीनगर में कायाकल्प हुआ है।

मंदिरों के जीर्णोद्वार के साथ ही शहर की गलियों के चौड़ीकरण का काम हुआ है। यूपी और उत्तराखंड में एक साथ विधानसभा चुनाव के चलते पार्टी इस कार्यक्रम को बड़े स्तर पर मनाने जा रही है। उन्होंने बताया कि पार्टी के सभी मंडलों के किसी एक प्रमुख मठ, मंदिर, शिवालय या देवालयों में इस दिन एलईडी स्क्रीन लगाकर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों को शामिल किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *