Saturday, October 12

36 पौव्वा शराब ले जाते नारा के 2 कोचिये गिरफ्तार, गए जेल

36 पौव्वा शराब ले जाते नारा के 2 कोचिये गिरफ्तार, गए जेल


रायपुर। अवैध शराब बिक्री से त्रस्त ग्रामीणों का सहयोग अब मंदिरहसौद थाना अमला को मिलने लगा है। गश्त पर निकले अमला ने सूचना पर ग्राम नारा के दो शराब कोचियों को 36 पौव्वा शराब के साथ पकड़ा है। प्लेटिना मोटरसाइकिल सी जी 04 एम एक्स – 1612 मे लखौली भट्ठी से यह शराब ले गांव वापस लौटते 30 वर्षीय तरूण साहू व 33 वर्षीय प्रेमलाल वर्मा को प्रधान आरक्षक अश्वनी चंद्रवंशी व आरक्षकद्वय राकेश साहू तथा उमेश गायकवाड़ की टीम ने धर दबोचने में सफलता हासिल की। आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के गैरजमानतीय अपराध के आरोप में इन्हें गिरफ्तार कर शराब सहित मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम वर्ग रायपुर पंकज आलोक तिर्की के न्यायालय में अदालती ड्यूटी करने वाले आरक्षक जे बिसेन ने पेश किया गया जहां से उन्हें आगामी 8 नवंबर तक के लिये न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

ज्ञातव्य हो कि नवपदस्थ थाना प्रभारी विरेन्द्र चंद्रा द्वारा बीते दिनों  सी एस पी लालचंद मोहिले की मौजूदगी मे ग्रामीण क्षेत्र के अपराधों की  जानकारी लेने व सहयोग की अपेक्षा लिये थाना क्षेत्र के पंचायत प्रमुखों सहित गणमान्य नागरिकों को थाना में आमंत्रित किया था। बैठक में आमंत्रितों ने एक स्वर में ग्रामों में खासकर हो रहे अवैध शराब बिक्री की वजह  से अशांति का वातावरण होने व लड़ई झगड़ा की बात रखते हुये इस पर रोक लगवाने प्रभावी कार्यवाही की मांग की थी। साथ ही होने वाले जुआ व गांजा बिक्री पर भी लगाम कसने का आग्रह करते हुये शराब की तुलना में इसे कम घातक ठहराते हुये प्राथमिकता से अवैध शराब पर कार्यवाही कराने का आग्रह किया था। मौजूद सरपंच संघ के अध्यक्ष गोपाल धीवर व शराब विरोधी मुहिम में जुटे किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा सहित मौजूद पंचायत प्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों ने इन असमाजिक कृत्यों पर अंकुश लगाने पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया था। श्री मोहिले व श्री चंद्रा ने अपराध रोकने हर संभव कदम उठाने का आश्वासन दिया था। इस बैठक के बाद से थाना क्षेत्र में लगातार किये जा रहे कार्यवाही से लिप्त असमाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है और ग्रामीण असमाजिक गतिविधियों व इसमें लिप्त तत्वो की जानकारी थाना प्रभारी तक पहुंचाने लगे हैं। ग्रामीणों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस अमला ने रास्ते में  इन्हें धर दबोचने में सफलता हासिल की है। इसके पूर्व भी ग्राम मुनगी, बडगांव , मुनगेसर, कठिया , डिघारी आदि के कोचिये  5 लीटर से अधिक शराब लेकर अपने ग्राम वापस लौटते पुलिस अमला के चपेटे में आ जेल की हवा खा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *