बेमेतरा। प्रदेश के आदिम जाति तथा अनुसुचित जाति विकास विभाग द्वारा अस्पृश्यता निवारण हेतु अंतजार्तीय विवाह प्रोत्साहन योजना संचालित की जा रही है। योजना नियम 1978 के तहत विवाह करने वाले दम्पत्ति को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। इसके अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 मे बेमेतरा जिले के 18 दम्पत्ति को संयुक्त रूप से ढ़ाई-ढ़ाई लाख रूपए के मान से 45 लाख रु. स्वीकृत किये गये है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बेमेतरा ने बताया कि 18 दम्पत्ति क्रमश:-1. सुमित संतवानी सिंधी कॉलोनी बेमेतरा एवं उत्तरा डेहरे, 2. संजू मनहरी ग्राम-सोनपुरी एवं ललिता साहू, 3. हरिशंकर दिवाकर किरीतपुर तह.-बेरला एवं रितु यदू, 4. धनपत चतुवेर्दी नवागांव तह.-बेमेतरा एवं दूरपति साहू, 5. मोरध्वज पात्रे सिंघौरी तह. बेमेतरा एवं पूनम साहू, 6. अजय वर्मा ग्राम तेंदुआ तह.नवागढ़ बेमेतरा एवं रीतीमा सतनामी, 7. सुनील कुमार बन्जारे रनबोड़ नवागढ़ एवं रीना कुमारी साहू, 8.योगेश घृतलहरे नवागांव तह.नवागढ़ एवं जानकी चक्रधारी, 9. राहुल टण्डन बोरिया तह.बेरला एवं लुकेश्वरी सिन्हा, 10. सतीष कुर्रे करेली तह. बेरला एवं चांदनी पाटिल, 11. मनोज कुमार सतनामी सोमईकला तह. साजा एवं कल्याणी पाल, 12. भुनेश्वर कुमार भारती बोरिया बेमेतरा एवं वर्षा ठाकुर, 13. रोहित कुमार पात्रे खैरी तह.बेमेतरा एवं लक्ष्मी चौहान, 14.हिम प्रकाश टण्डन घठोली तह.बेमेतरा एवं गौरी साहू, 15.सतीश सोनवानी लालपुर तह. नवागढ़ एवं लक्ष्मी निषाद, 16.सुखनंदन पटेल बेमेतरा एवं अन्नु कुर्रे, 17. सुरज डेहरे बोरिया बेमेतरा एवं श्यामलता साहू, 18. अनुज आडिल छितापार बेमेतरा एवं फुलेश्वरी यादव इन सभी दम्पत्तियों को अंतजार्तीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत ढ़ाई-ढ़ाई लाख रूपए के मान से कुल 45 लाख रु. स्वीकृत किया गया है।
