Tuesday, December 2

डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडेन को बताया कायर, बोले- ‘हमारे पास पुतिन से बात करने वाला कोई नहीं’

डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडेन को बताया कायर, बोले- ‘हमारे पास पुतिन से बात करने वाला कोई नहीं’


वॉशिंगटन
डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर जो बाइडेन पर निशाना साधा है। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में उचित कदम न उठाने के लिए ट्रंप ने बाइडेन को कायर तक कह दिया है। सिर्फ इतना ही नहीं पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहाकि अमेरिका के पास पुतिन से बात करने वाला कोई नहीं है और हालात यही रहे तो यह युद्ध तीसरे विश्वयुद्ध में तब्दील हो जाएगा।

खत्म नहीं हुआ संकट तो हो जाएगा तीसरा विश्वयुद्ध
ट्रंप ने साउथ कैरोलीना में एक रैली को संबोधित करते हुए कहाकि यूक्रेन का संघर्ष लंबा चल सकता है। इसके पीछे वजह यह है कि अमेरिका के पास पुतिन से बात करने वाला नहीं है। ट्रंप के मुताबिक तमाम कमजोरियों, कायरपन और अक्षमता के बावजूद बाइडेन के पास समय है कि वह बिना अमेरिकियों का खून बहाए यूक्रेन संकट को खत्म करें। उन्होंने यह भी कहाकि अगर यह जल्द खत्म नहीं हुआ तो यह तीसरे विश्वयुद्ध में तब्दील हो जाएगा।

रूस को बताएं कि उनके ऊर्जा स्रोतों की जरूरत नहीं
ट्रंप ने कहाकि अमेरिका को चाहिए कि वह रूस को लगातार धमकियां दे। वह रूस को बताए कि ऐसा भी हो सकता है कि पश्चिमी देशों की ऊर्जा जरूरतों के लिए रूस पर निर्भरता हमेशा-हमेशा के लिए खत्म हो सकती है। इस दौरान ट्रंप ने इस बात पर भी जोर दिया कि यह उनका व्यक्तित्व था जिसने अमेरिका को युद्ध से दूर रखा। गौरतलब है कि रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के बाद से पश्विमी देश लगातार रूस पर पाबंदी लगा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *