जगदलपुर
बस्तर की बहुप्रतिक्षित दल्लीराजहरा जगदलपुर रेल लाइन के निर्माण को अविलंब जगदलपुर की ओर से शुरू करने समेत पूर्व रेल मंत्रियो के द्वारा बस्तर से जुड़े नई रेल लाइन का निर्माण से संबंधित घोषणाओं को पूरा करने की मांग को लेकर बस्तर विकास संघर्ष मोर्चा के साकेत शुक्ला, सुशील मौर्य, नवनीत चांद और रोहित आर्य ने बताया कि 28 अप्रैल से संजय बाजार में महाधरने के साथ आंदोलन का आगाज करने का एलान किया जा चुका है। 9 मई को विशाल बाइक रैली निकाली जाएगी, जो स्टेशन में समाप्त होगी, जहां सांकेतिक रूप से रेल रोकी जाएगी। इस बीच सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाया जाएगा और नुक्कड़ सभाओं •े जरिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास होगा। 7 ब्लाकों की चुनिंदा पंचायतों में चौपाल लगाकर गांवों के लोगों को जोड?े का प्रयास होगा। इसके पश्चात मई के अंतिम सप्ताह या जून के पहले सप्ताह में रेलवे ट्रैक पर बैठक बस्तर से लौह अयस्क की ढुलाई रोक दी जाएगी।
