Tuesday, December 2

CCSU : प्रवेश से पहले होगी बीएड कॉलेजों में शिक्षकों की जांच

CCSU : प्रवेश से पहले होगी बीएड कॉलेजों में शिक्षकों की जांच


 मेरठ
 

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ मंडल के छह जिलों में बीएड कॉलेजों में शिक्षकों की जांच कराएगा। काउंसिलिंग से ठीक पहले विवि ने जांच के लिए टीमें गठित कर कॉलेजों से जांच में सहयोग के निर्देश दिए हैं। प्रत्येक जिले में एक-एक समिति समस्त कॉलेजों में शिक्षकों का भौतिक सत्यापन करेगी। जांच का मकसद कॉलेजों में अनुमोदित शिक्षकों की वास्तविकता का पता लगाने का है। बीएड कॉलेजों में शिक्षकों के सत्यापन का मुद्दा बीते एक दशक से बना हुआ है। हालांकि कई बार जांच के निर्देशों के बावजूद कोई रिपोर्ट आज तक सार्वजनिक नहीं हुई। कॉलेजों में अगस्त से बीएड का नया सत्र शुरू होना है।

सीसीएसयू ने जारी किए रिजल्ट
विवि ने बीपीईएस प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर कॉलेज कोड 1116, एमएससी एजी एंटोमोलॉजी, पैथोलॉजी प्रथम, तृतीय सेमेस्टर, एमए अंग्रेजी, हिन्दी, इतिहास, उर्दू, समाजशास्त्र प्रथम सेमेस्टर, एमएससी बॉटनी सांख्यिकी, गणित, माइक्रोबॉयोलॉजी प्रथम सेमेस्टर, एमएससी केमेस्ट्री तृतीय सेमेस्टर और एमकॉम प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र आज से विवि वेबसाइट www.ccsuniversity.ac.in पर रिजल्ट देख सकते हैं।
 
-आज से खुलेंगे बीएड फाइनल के परीक्षा फॉर्म
विवि से संबद्ध कॉलेजों में आज से बीएड फाइनल इयर के परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन हो जाएंगे। छात्र 23 से 30 अप्रैल तक www.ccsuweb.in पर बीएड फाइनल इयर के फॉर्म भर सकते हैं। बीएड में एक्स, बैक के फॉर्म भी इसी दौरान भरे जाएंगे।

 -परीक्षा के साथ मूल्यांकन कराएगा विवि
पांच मई से चार जुलाई तक विवि की मुख्य परीक्षाएं होने और 30 जुलाई तक शासन के हर हाल में रिजल्ट जारी करने के आदेशों के बीच सीसीएसयू परीक्षाओं के साथ ही मूल्यांकन भी कराएगा। केंद्रीय मूल्यांकन भवन शुरू होने से विवि को परीक्षाओं के साथ-साथ मूल्यांकन कराने में आसानी होगी। विवि प्रशासन के अनुसार इसके लिए तैयारी शुरू हो गई हैं। विवि शासन की निर्धारित समय-सीमा तक हर हाल में रिजल्ट जारी कर देगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *