औरंगाबाद
बिहार में अगलगी की एक एक बड़ी घटना घटी है. औरंगाबाद शहर से सटे बिहार सीमेंट प्लांट में आग लग गई. जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आग लगने की घटना आज रविवार सुबह की है.
औरंगाबाद शहर से सटे बिहार सीमेंट प्लांट के पीछे वाली गोदाम में अचानक आग लग गई. जिसके बाद प्लांट के साथ-साथ जसोईया व आसपास के इलाके में धुआं आसमान में फैल गया. आनन-फानन में प्रबंधन द्वारा दमकल विभाग को सूचना दी गई. जानकारी के मुताबिक, दमकल की छह से सात गाड़ियों को आग बुझाने में लगाया गया.
बताया जा रहा है कि आग के विकराल रूप को देखते हुए औरंगाबाद शहर के साथ-साथ विभिन्न थाना क्षेत्रों से दमकल को बुलाया गया. इस घटना में कंपनी को कितना नुकसान हुआ है यह स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन बताया जा रहा है कि अगलगी की घटना से श्री सीमेंट प्लांट का कार्य प्रभावित हो सकता है. बता दें कि प्लांट के मशीनरी को नुकसान नहीं हुआ है लेकिन बैग का गोदाम जलकर नष्ट हो गया है.