Tuesday, February 11

प्रदेश अध्‍यक्ष के सामने भिड़े कार्यकर्ता, सन्‍नी अग्रवाल निलंबित

प्रदेश अध्‍यक्ष के सामने भिड़े कार्यकर्ता, सन्‍नी अग्रवाल निलंबित


 रायपुर
 छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस मुख्‍यालय राजीव भवन के सामने शनिवार को दो कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। यह मामला प्रदेश अध्‍यक्ष मोहन मरकाम के सामने हुआ। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस कार्यकर्ता सन्‍नी अग्रवाल और अमरजीत सिंह चावला आपस में लड़ते नजर आए। मामले के बाद प्रभारी महामंत्री रवि घोष ने तत्‍काल उन्‍हें पार्टी से निलंबित करने आदेश जारी कर दिया। जारी निलंबन आदेश में लिखा गया है कि छत्‍तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन रायपुर में प्रदेश अध्‍यक्ष मोहन मरकाम के सामने और पत्रकारों व मीडिया की मौजूदगी में अभद्र व्‍यवहार करने पर सुशील सन्‍नी अग्रवाल को निलंबित किया जाता है।

प्रत्‍यक्षदर्शियों के मुताबिक यह विवाद वाहन पार्किंग को लेकर हुआ। बता दें कि इस घटना के एक दिन पूर्व ही एनएसयूआइ के कार्यकर्ता भी आपस में भिड़ गए थे।

राजीव भवन में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अमरजीत चावला और सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सन्‍नी अग्रवाल के बीच विवाद का वीडियो वायरल हो गया। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम झगड़े को शांत कराते दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *