रायपुर
यात्रियो की बढती संख्या को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेल मंडल ने कुछ स्पेशल ट्रेनो मे अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराई है। गाड़ी संख्या 05160/05159दुर्ग- छपरा-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 9 नवंबर से 15 नवंबर तक उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 08201/08202 दुर्ग- नौतनवा-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 10 नवंबर एवं 12 नवंबर को उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 08203/08204 दुर्ग-कानपुर-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 14 नवंबर को उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 08229/08230 बिलासपुर- पुणे-बिलासपुर स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा बिलासपुर से 11 नवंबर को उपलब्ध रहेगी।
