Sunday, March 26

एएफसी एशियाई कप: भारतीय महिला फुटबॉल टीम पहली बार ब्राजील से खेलेगी

एएफसी एशियाई कप: भारतीय महिला फुटबॉल टीम पहली बार ब्राजील से खेलेगी


नई दिल्ली
भारतीय महिला फुटबॉल टीम अगले साल होने वाले एएफसी एशियाई कप की तैयारियों के सिलसिले में 25 नवंबर को एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के दौरान पहली बार विश्व कप की पूर्व उपविजेता ब्राजील से खेलेगी।

दुनिया की 57वें नंबर की भारतीय टीम ब्राजील के मनौस में 25 नवंबर से एक दिसंबर के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में 37वें नंबर की टीम चिली और 56वें नंबर की वेनेजुएला का भी सामना करेगी।

विश्व कप 2007 का उप विजेता और 2004 व 2008 के ओलंपिक रजत पदक विजेता ब्राजील दुनिया की सातवें नंबर की टीम है। उसकी अगुवाई स्टार खिलाड़ी मार्ता वियरा डा सिल्वा करेंगी। एशिया कप अगले साल 20 जनवरी से छह फरवरी के बीच मुंबई और पुणे में खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.