Saturday, October 12

आर्यन के बाद एनसीबी के निशाने पर करण जौहर

आर्यन के बाद एनसीबी के निशाने पर करण जौहर


आर्यन खान के बाद एनसीबी के निशाने पर फिल्म प्रोड्यूसर-डायरेक्टर करण जौहर हैं। एक साल पहले करण की पार्टी का जो वीडियो वायरल हुआ था, उस पर अभी एनसीबी की जांच बंद नहीं हुई है। केंद्र सरकार ने मुंबई एनसीबी के रीजनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को 6 महीने का एक्सटेंशन और दे दिया है। इन 6 महीनों में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी एनसीबी की रडार पर रहेंगे। एनसीबी से जुड़े एक अधिकारी ने पहचान उजागर ना होने की शर्त पर बताया कि करण जौहर की पार्टी वाला वो वीडियो अभी भी जांच के दायरे में है। उसमें रणबीर कपूर, विक्की कौशल, वरुण धवन, मलाइका अरोड़ा, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, शाहीद कपूर, डायरेक्टर अयान मुखर्जी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो 28 जुलाई 2019 का बताया जा रहा है। इस वीडियो को खुद करण जौहर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसके बाद से आरोप लगे थे कि इस पार्टी में सेलेब्स ड्रग्स ले रहे थे। हालांकि, करण जौहर खुद भी ये कह चुके हैं कि पार्टी में किसी ने ड्रग्स नहीं लिया था। पहले एक जांच के बाद वीडियो में कुछ आपत्तिजनक नहीं पाया गया था, ये जांच तब की गई थी, जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग्स एंगल पर जांच शुरू हुई थी। सूत्रों का कहना है कि समीर वानखेड़े अपने 6 महीने के एक्सटेंशन में बॉलीवुड का पीछा नहीं छोडेंगे। अभी भी सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद का ड्रग केस चल रहा है, करण जौहर की पार्टी का वीडियो वाइरल हुआ था। करण जौहर ने बताया था कि वह पार्टी में किसी ने भी ड्रग नहीं लिया था, लेकिन उस पार्टी में शामिल सेलेब्स अभी भी एनसीबी के रडार पर हैं। ठउइ की तहकीकात में पता चला है कि रिया और शौविक चक्रवर्ती ड्रग्स केस, अरमान कोहली ड्रग्स केस और आर्यन ड्रग्स केस के तार आपस में जुड़े हुए हैं। पैडलर नेटवर्क से लेकर ड्रग्स लेने करने वाले तक लोग आपस में एक दूसरे को जानते हैं और साथ में ड्रग लेते या पहुंचाते हैं। आर्यन केस एनसीबी के लिए प्रेस्टिज इश्यू बन गया है । एनसीबी पर सवाल भी उठने लगे हैं कि कोई ठोस सबूत के बिना ही शाहरुख के बेटे को परेशान किया जा रहा है। इससे पहले भी दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान के मामले में एनसीबी पर सवाल उठ चुके हैं। ऐसे में ठउइ अफसर केस को सही साबित करने के लिए सबूत इकठ्ठा कर रहे हैं। संभव है कि बहुत जल्दी ही कई सेलेब्स की एक और परेड एनसीबी दफ्तर में हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *