Saturday, April 1

अजीत आगरकर बोले – अफगानिस्तान कर सकता है उलटफेर, न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी ने नहीं दिखाया है दम

अजीत आगरकर बोले – अफगानिस्तान कर सकता है उलटफेर, न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी ने नहीं दिखाया है दम


नई दिल्ली 
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत आगरकर को लगता है कि अफगानिस्तान में न्यूजीलैंड को हराने की क्षमता है। रविवार को टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सुपर 12 मुकाबले में अबू धाबी में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड का मुकाबला भारत के लिहाज से भी काफी अहम है। अगर न्यूजीलैंड यह मैच जीत जाता है तो भारत का टी20 वर्ल्ड कप 2021 में सफर समाप्त हो जाएगा। यानी सेमीफाइनल में पहुंचने की उसकी उम्मीदें खत्म हो जाएंगी। वहीं अगर अफगानिस्तान जीत जाता है और सोमवार को भारत नामीबिया को हरा देतेा है तो (भारत, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान) तीनों टीमें छह अंक पर टाई हो जाएंगी। और ऐसे में जिस टीम का रनरेट बेहतर होगा वह सेमीफाइनल में जगह बनाएगी।

उन्होंने कहा, 'अफगानिस्तान के पास न्यूजीलैंड को हराने का एक मौका है। उनके पास प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और अच्छे बोलर्स हैं। यह मैच दोपहर में हो रहा है और ऐसे में उनके स्पिनर्स को भी विकेट से मदद मिलेगी। इसके साथ ही न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी भी बहुत मजबूत नजर नहीं आ रही है। बीते दो मैचो में उन्हें मुश्किल का सामना करना पड़ा है। तो अगर अफगानिस्तान ने अच्छी गेंदबाजी की तो वह न्यूजीलैंड को मुश्किल में डाल सकता है।' अफगानिस्तान की नजरें अपने स्पिनर मुजीब-उर-रहमान की फिटनेस पर भी टिकी हैं। वह बीते दो मैचों में नहीं खेले हैं। मुजीब ने स्कॉटलैंड के खिलाफ पहले मैच में 20 रन देकर पांच विकेट लिए थे। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 14 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.