वॉशिंगटन
अमेरिका की सेना ने कहा है कि उसने उत्तर पश्चिम सीरिया में शुक्रवार को हवाई हमले में अलकायदा के एक शीर्ष आतंकवादी को मार गिराया गया। यूएस सेंट्रल कमान के प्रवक्ता सेना के मेजर जॉन रिग्सबी ने एक बयान में कहा कि ड्रोन हमले में अब्दुल हामिद अल मतार को मार गिराया गया। रिग्सबी ने कहा कि अल-मतार के मारे जाने से अलकायदा को 'अगली साजिश रचने और अमेरिकी नागरिकों को निशाना बनाकर किए जाने वाले वैश्विक हमलों को अंजाम देने' में बाधा आएगी।
उन्होंने कहा कि अलकायदा ने सीरिया, इराक और इससे बाहर हमलों को अंजाम देने के लिए सीरिया को अपना आधार बनाया है। दक्षिणी सीरिया में एक अमेरिकी सैन्य चौकी को निशाना बनाकर किए गए आतंकवादियों के ड्रोन और रॉकेट के हमले के दो दिन बाद अमेरिकी सेना ने यह ड्रोन हमला किया। अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों के हमले में वहां तैनात कोई भी अमेरिकी सैनिक हताहत नहीं हुआ।
पहले भी किया था ड्रोन हमला
इससे पहले अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने पुष्टि की थी कि अल-कायदा के सीनियर कमांडर सलीम अबू-अहमद को सीरिया में एक ड्रोन हमले में मार दिया गया है। मंत्रालय ने बताया था कि इस हमले में किसी भी नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा है। बीते दिनों अफगानिस्तान में एक एयरस्ट्राइक के बाद अमेरिका को बड़े पैमाने पर आलोचना का सामना करना पड़ा था। रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि इस हमले में 10 नागरिकों की मौत हो गई जिसमें सात बच्चे भी शामिल थे।
आतंकवाद के खिलाफ जारी रहेंगे हमले
CENTCOM के प्रवक्ता आर्मी मेजर John Rigsbee ने गुरुवार को मिलिट्री टाइम्स को बताया कि सलीम अबू-अहमद सीमा पार हमलों की साजिश और फंडिंग के लिए जिम्मेदार था। अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी नेटवर्क को कमजोर करने और आतंकी समूह के सरगनाओं को निशाना बनाने के लिए अमेरिका के ऑपरेशन जारी रहेंगे। अबू-अहमद के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। खबरों के मुताबिक उसका नाम अमेरिका और ब्रिटेन की प्रतिबंधित आतंकवादियों की सूची में शामिल नहीं था।