Sunday, March 26

अमिताभ बच्चन के NFT संग्रह ने भारत में नीलामी के तोड़े सारे रिकॉर्ड

अमिताभ बच्चन के NFT संग्रह ने भारत में नीलामी के तोड़े सारे रिकॉर्ड


बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के एनएफटी (non-fungible token)  संग्रह ने भारत में एनएफटी बोलियों के सभी रिकॉर्डों को पीछे छोड़ दिया है और यह अब तक का सबसे सफल एनएफटी प्लेटफॉर्म बन गया है. इस संबंध में एनएफटी प्लेटफॉर्म गार्जियन लिंक ने जानकारी दी है.  कंपनी ने इस साल सितंबर में अमिताभ बच्चन के एनएफटी संग्रह लॉन्च के लिए रीति एंटरटेनमेंट के एनएफटी प्लेटफॉर्म बियॉन्डलाइफ.क्लब के साथ भागीदारी की थी. अमिताभ बच्चन के एनएफटी की नीलामी 1 नवंबर, 2021 को लाइव हुई और 4 नवंबर, 2021 को बंद होगी. अमिताभ बच्चन के मधुशाला एनएफटी संग्रह को भारत में पहले दिन 4,20,000 डॉलर में सबसे अधिक बोली मिली. ‘मधुशाला’ अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन का कविता संग्रह है, जिसे अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज में पढ़कर संग्रहित किया है. एनएफटी की नीलामी में अमिताभ बच्चन के सात फिल्मों के पोस्टर भी शामिल थे, जिनपर उन्होंने साइन किया. इसके अलावा अन्य कई पोस्टर हैं, जिनकी बोली $ 1,00,000 से अधिक थी.  इस नीलामी में सबसे खास जो पेशकश है वो है ‘लूट बॉक्स’, जिसकी कीमत प्रति बॉक्स 10 डॉलर है. इस बॉक्स के प्रत्येक खरीदार को एनएफटी संग्रह से एक सुनिश्चित कला कृति मिलेगी. इसे शाम सात बजे लाइव किया गया है. अमिताभ बच्चन ने कहा कि मेटावर्स और डिजिटलीकरण की दुनिया में एनएफटी ने कनेक्टिविटी के दायरे को और बढ़ाया है और मेरे प्रशंसकों के साथ मुझे एक नये तरीके से जुड़ने का अवसर मिला है. एनएफटी दर्शकों को मेरी फिल्मों की कहानियों, मधुशाला के पाठ, कुछ पिछली कहानियों और मेरी फिल्मों और जीवन के संजोए हुए क्षणों के मूल अंश को देखने का अवसर प्रदान करेगा और ये क्षण हमेशा उनके साथ रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.