भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की एक हफ्ते से चल रही यात्रा के समापन समारोह में शामिल होने रीवा जिले के देवतालाब पहुंचे। यह यात्रा 24 अक्टूबर से शुरू हुई थी जिसका शुभारंभ करने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा रीवा जिले के पुरवा पड़रिया पहुंचे थे। सीएम चौहान ने रीवा प्रवास के दौरान देवतालाब स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के 99 .77 करोड़ की लागत के 59 निर्माण कायों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन किया। इसमें 34.28 करोड़ रुपए के 30 कार्य का लोकार्पण किया गया जिसमें महाविद्यालय भवन देवतालाब, उप तहसील भवन देवतालाब तथा 23 प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़कें शामिल हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने 65. 49 करोड़ रुपए की लागत के 29 निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इनमें डीएमएमएफ मद से स्वीकृत 24 सड़कें तथा अन्य निर्माण कार्य शामिल हैं। सीएम चौहान ने इस मौके पर देवतालाब स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। इसके पहले सीएम चौहान मंदसौर पहुंचे जहां से सुवासरा गए और गुराड़िया गांव पहुंचकर पूर्व विधायक नानालाल पाटीदार के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम ने इसके बाद गरोठ तहसील के ग्राम कोटरा खुर्द में पूर्व विधायक चंदर सिंस सिसोदिया की माता के निधन पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
