Sunday, May 28

महिला से दुष्कर्म का प्रयास

महिला से दुष्कर्म का प्रयास


गुरुग्राम
बेरोजगार भाई की नौकरी के लिए युवक के पास जाना महिला को महंगा पड़ गया। आरोपी ने मौका पाकर कमरा बंद कर लिया और शराब पिलाकर महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ डीएलएफ फेज-तीन थाने में गुरुवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मूलरूप से रोहतक निवासी महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह परिवार के साथ डीएलएफ फेज तीन थाना क्षेत्र में रहती है। 24 नवंबर को वह अपने बेरोजगार भाई की नौकरी के लिए पड़ोसी के घर पर गई थी। यहां पर आरोपी ने मौका पाकर दरवाजा बंद कर लिया। इस पर जब महिला ने उसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे धक्का देकर बेड पर गिरा दिया। महिला का आरोप है कि उसके बाद उसे जबरन शराब भी पिलाई गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.