बेमेतरा
डॉ. खुबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत जिले अब तक 16947 लोगों को नि:शुल्क ईलाज का लाभ मिला है। इन प्रकरणों के माध्यम से 09 करोड़ 86 लाख 76 हजार 940 रुपए का दावा किया गया है। इस योजना के तहत 05 लाख 22 हजार 889 लोगो का आयुष्मान भारत कार्ड बनाया गया है। हितग्राही का पंजीयन कर तत्काल पंजीयन प्रमाण पत्र दिया जाता है। पीव्हीसी कार्ड आने पर उसका वितरण भी किया जा रहा है। इस योजना से जिले के 2 लाख 20 हजार 311 परिवार लाभांवित होंगे।
