Wednesday, December 11

गणतंत्र देश बना बारबाडोस, क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय का शासन खत्म

गणतंत्र देश बना बारबाडोस, क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय का शासन खत्म


ब्रिजटाउन (बारबाडोस)
कैरिबियाई द्वीपों के प्रमुख देश बारबाडोस (Barbados) में अब क्वीन एलीजाबेथ द्वितीय का शासन खत्म हो गया है। यह देश अब पूरी तरह से गणतंत्र हो गया है। इस तरह बारबाडोस ब्रिटेन से अलग होकर 55वां गणतंत्र देश बन जाएगा। क्वीन एलीजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) अब यहां की सर्वेसर्वा नहीं होंगी। एक समारोह के दौरान क्वीन का प्रतिनिधित्व करने वाले रायल स्टैंडर्ड ध्वज को उतारा गया। गवर्नर जनरल सैंड्रा मेसन देश की राष्ट्रपति बनाई गई हैं। उनकी नियुक्ति क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा की गई है। मेसन ने बारबाडोस की पहली राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। बता दें कि मेसन जज भी रह चुकी हैं और उन्होंने वेनेजुएला, कोलंबिया, चिली और ब्राजील के राजदूत के तौर पर भी काम किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *