Sunday, March 16

आवास प्लस योजना से भी हितग्राहियों को नहीं मिला घर, आंदोलन की चेतावनी

आवास प्लस योजना से भी हितग्राहियों को नहीं मिला घर, आंदोलन की चेतावनी


बकस्वाहा
विकासखंड अंतर्गत आने वाले गांव गढ़ीसेमरा के ग्रामीणों मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन बक्सवाहा तहसीलदार त्रिलोक सिंह पोशाम को सौंपा है। ज्ञापन में प्रधानमंत्री आवास योजना का क्रियान्वयन शासन के निर्देशानुसार न किए जाने का उल्लेख है और साथ ही यह भी बताया गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राही चयन हेतु एसईसीसी सर्वे सूची 2011 के आधार पर बनाई गई जिसमें गांव के सिर्फ दो ही लोगों को हितग्राही मानकर लाभ दिया गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव की जनसंख्या करीब 1500 है और यहां लगभग 500 परिवार निवास करते हैं। वर्ष 2018-19 में एसईसीसी सर्वे सूची में 2011 में छूटे आवासीय पात्र हितग्राहियों के चयन हेतु शासन द्वारा आवास प्लस के माध्यम से हितग्राहियों का चयन किया गया जिसमें गढ़ीसेमरा के 215 हितग्राहियों के नाम पात्रता के अनुसार जोड़े गए लेकिन आज तक आवास निर्माण की स्वीकृति शासन से नहीं मिली है। ग्रामीणों ने जरूरी प्रक्रिया को शीघ्र प्रारंभ कराने की मांग की है साथ ही चेतावनी दी है कि यदि समस्या का निवारण 15 दिन में नहीं हुआ तो फिर वे आंदोलन की राह पर चलेंगे। इस मौके पर बहादुर सिंह, भूपेंद्र सिंह, देवी सिंह, संतोष, सुरेश सिंह, आशाराम, भानु प्रताप सिंह, कपूरी बाई, अनोखा बाई, मुकेश सिंह लोधी, आशिक मंसूरी, शुभम लोधी, रोशन लोधी, नन्हेभाई लोधी, पूरन लोधी, अवध लोधी, अखिलेश लोधी, रामप्रसाद अहिरवार, पप्पू अहिरवार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *