रायपुर। छत्तीसगढ़ में पट्रोल-डीजल के दामों को लेकर भाजपा ने छत्तीसगढ़ सरकार पर निशाना साधा है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटा देने के बावजूद छत्तीसगढ़ में वैट नहीं घटाने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा है। प्रदेश अध्यक्ष साय ने कहा कि गाल बजाने के बजाये मुख्यमंत्री बघेल पेट्रोल और डीजल पर वैट घटाकर छत्तीसगढ़ को लोगों को राहत पहुंचाने का काम करें तो ज्यादा बेहतर होगा। अगर सीएम बघेल ये फैसला लेते हैं तो कइयों को इसका लाभ सीधे तौर पर मिलेगा।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साय ने कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाकर देश को राहत देने का कदम उठाया है। अब छत्तीसगढ़ राज्य में भी इस तरह का कदम उठाने की जरूरत है। विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ समेत देश के अन्य राज्यों से अपने-अपने हिस्से के वैट को घटाने की अपील की है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने आगे कहा कि बात-बेबात भाजपा शासित राज्यों को उलाहना देती छत्तीसगढ़ सरकार अब इधर-उधर की बातें करने लगी है। इन बातों के बजाय अपने हिस्से का वैट उसी तरह क्यों नहीं घटा रही है, जैसा देश के भाजपा शासित प्रदेशों में वैट घटाकर लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया गया है। विष्णुदेव साय ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपनी आदत में सुधार करने की जरूरत है। सीएम बघेल कुर्सी बचाने की जद्दोजहद में वे प्रदेश की जनता का हित ही भुला बैठे हैं।