चिरकुंडा (धनबाद)
ईसीएल मुगमा क्षेत्र की कुमारधुबी कोलियरी के भाग्यलखी इंक्लाइन (भूमिगत खदान) में केबल लुटेरों के गिरोह ने धावा बोल दिया। 14-15 की संख्या में हथियारों से लैस होकर पहुंचे लुटेरे पीछे के रास्ते से खदान के अंदर घुस गए। इसी दौरान मुगमा क्षेत्र के सिक्यूरिटी गश्त टीम आ पहुंची। लुटेरों को देखते ही सिक्यूरिटी टीम हवाई फायरिंग करने लगी। जबाव में लुटेरों ने सिक्यूरिटी टीम पर बमों से हमला कर दिया। बम के हमले से सिक्यूरिटी सब इंस्पेक्टर अवध बिहारी महतो के बाएं हाथ की दो अंगुलियां उड़ गईं। जबाव में सिक्यूरिटी टीम ने करीब 10 राउंड हवाई फायरिंग की। बमबाजी और हवाई फायरिंग से पूरा इलाका दहल उठा। घटना की सूचना मिलते ही सीआईएसएफ, चिरकुंडा पुलिस एवं ईसीएल के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। सीआईएसएफ, चिरकुंडा पुलिस एवं ईसीएल के सिक्यूरिटी टीम ने खदान के दोनों मुहानों पर खदान में अंदर घुसे केबल लुटेरों को पकड़ने के लिए मोर्चा संभाला। सोमवार की सुबह ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन घटनास्थल पर पहुंचीं। करीब पांच घंटे तक उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और ईसीएल अधिकारियों एवं सुरक्षा कर्मियों से जानकारी ली।
22 घंटे से खदान के मुहानों पर लुटेरों का इंतजार
खदान के अंदर घुसे केबल लुटेरों को पकड़ने के लिए खदान के बाहर दोनों मुहानों पर करीब 22 घंटे से पुलिस और सीआईएसएफ की टीम कैंप कर रही है। इस दौरान कोलियरी प्रबंधन ने खदान के अंदर किसी भी कर्मियों को कोयला उत्पादन करने के लिए नहीं भेजा। बताया जा रहा है कि केबल लुटेरे सोमवार की सुबह से लेकर शाम तक खदान के अंदर टॉर्च जला कर अपनी उपस्थिति जता रहे हैं। हालांकि एक आशंका यह भी जताई जा रही है कि रात के अंधेरे का फायदा उठा कर सभी भाग गए हैं और फिलहाल खदान में कोई नहीं है।
अंदर डेढ़ किलोमीटर लंबी है इंक्लाइन
भाग्यलखी भूमिगत खदान की इंक्लाइन करीब डेढ़ किलोमीटर लंबा है। रविवार को छुट्टी रहने के कारण कोई भी कर्मी खदान के अंदर नहीं था। खदान में प्रवेश करने के दो रास्ते हैं। एक रास्ता कर्मियों के आने-जाने और दूसरा रास्ता कोयला से लदे टॉली को निकालने के लिए है। केबल लुटेरों ने खदान के बंद रास्ता, जो खदान के पीछे है उसी का इस्तेमाल किया। प्रबंधन ने इस रास्ते को ईंट से बंद कर रखा था। लुटेरे इसी रास्ते को तोड़ कर अंदर घुसे। भनक लगते ही सिक्यूरिटी की पेट्रोलिंग टीम कोलियरी पहुंच गई। टीम के सदस्य आनन-फानन में अपराधियों को पकड़ने के लिए खदान में घुसने लगे। बताया जाता है कि इसी दौरान केबल बदमाशों ने दो बमों का धमाका किया। सिक्यूरिटी सब इंस्पेक्टर अवध बिहारी महतो बम की चपेट में आ गए।
खदान में तख्तियां डाल कार्रवाई नहीं करने का दिया भरोसा
अपराधियों को खदान से बाहर निकलवाने के लिए सोमवार की रात टॉलियों के ऊपर तख्तियां लगा कर उन्हें संदेश दिया गया कि ‘आप सब कृपया बाहर आ जाएं, आपके के साथ कुछ नहीं किया जाएगा’। तख्तियों पर संदेश लिख कर भेजने के बाद भी अपराधी बाहर नहीं आ रहे हैं। इधर मामले की जानकारी मिलने पर खदान के आसपास लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। ईसीएल कर्मियों और स्थानीय लोगों को खदान के मुहाने से दूर रखा जा रहा है। घटना की सूचना पर पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, निरसा एसडीपीओ, चिरकुंडा थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव, मुगमा क्षेत्र के जीएम बीसी सिंह, एजेंट एमके राय, मैनेजर केआरपी सिंह आदि भी पहुंचे। एसएसपी धनबाद संजीव कुमार के अनुसार अंदर केबल चोरी के आरोपियों के होने की आशंका है। मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में एनाउंसमेंट करा कर आरोपियों से बाहर आने की अपील की गई। लेकिन कोई बाहर नहीं आया। पुलिस टीम उनके तलाश में इंकलाइन में कुछ दूर तक भी गई थी। पुलिस हर संभव प्रयास में जुटी है।