Saturday, October 12

कप्तान रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस कदम से सभी हैरान, नए रोल में दिखे विराट कोहली

कप्तान रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस कदम से सभी हैरान, नए रोल में दिखे विराट कोहली


नई दिल्ली
भारत ने इंग्लैंड की तरह ऑस्ट्रेलिया को भी टी-20 वर्ल्ड कप के प्रैक्टिस मैच में आसानी से पीट दिया। टीम ने टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के दम पर कंगारू टीम के खिलाफ नौ विकेट से एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया पारी के दौरान उस समय सभी चौंक गए, जब विराट कोहली गेंदबाजी करने लग गए। स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल जैसे बल्लेबाजों के सामने विराट ने अच्छी गेंदबाजी की और 2 ओवरों में 12 रन दिए। इस मैच में कप्तान बनाए गए रोहित शर्मा ने यह फैसला छठे बॉलर का ऑप्शन ढूंढ़ने के लिए किया। वैसे भी टीम स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के बॉलिंग न करने से परेशान है। हार्दिक की बॉलिंग पर रोहित ने टॉस के समय कहा कि अभी हार्दिक ने बॉलिंग करना शुरू नहीं किया है। उन्होंने कहा, 'हार्दिक तेजी से रिकवर हो रहे हैं और उम्मीद हैं कि जल्द गेंदबाजी करते नजर आएंगे।' रोहित ने आगे कहा, 'हमारे पास बेहतरीन बॉलिंग अटैक है, लेकिन छठे बॉलर का ऑप्शन होना भी जरूरी है। ऐसे में हमारे बैटिंग ऑर्डर में जो बॉलिंग के ऑप्शन हैं, हम उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में आजमाएंगे।

भुवनेश्वर-चाहर ने की शानदार वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस प्रैक्टिस मैच में भारत की गेंदबाजी काफी मायनों में सही रही। पिछले मैच में जमकर लुटाने वाले भुवनेश्वर कुमार ने इस मैच में कसी गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में मात्र 27 रन देकर एक विकेट झटका। इसके अलावा टीम के स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने महज दो ओवर डाले, जहां नई गेंद से उन्होंने डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श के रूप में बड़े विकेट झटके। इसके अलावा पिछले मैच में पिटने वाले राहुल चाहर ने भी तीन ओवर में मात्र 17 रन दिए। इस मैच मे हालांकि वरुण चक्रवर्ती महंगे साबित हुए और उन्होंने दो ओवरों में 23 रन लुटा दिए।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *