Wednesday, April 30

छतरपुर पुलिस ने 1 क्विंटल 20 किलो गांजा जब्त किया

छतरपुर पुलिस ने 1 क्विंटल 20 किलो गांजा जब्त किया


छतरपुर
 मातगुवां पुलिस ने उड़ीसा से लाकर छतरपुर एवं उसके आसपास के जिलों में गांजा तस्करी करने वाले चार सदस्यीय अतंरराज्यीय गिरोह को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 12 लाख कीमत का 1 क्विंटल 20 किलो गांजा जब्त किया गया है। पुलिस ने पिकअप क्रमांक एमपी 16 जीए 1574 को जब्त किया गया है। आरोपी लंबे समय से मॉडिफाइड पिकअप में गांजा छिपाकर उड़ीसा से लाकर छतरपुर एवं उसके आसपास के जिलों में स्मगलिंग कर रहे थे। उड़ीसा से लाकर गांजा स्मगलिंग करने वाले उड़ीसा के निवासी दो आरोपी एवं छतरपुर एवं उसके आसपास के जिलों में उड़ीसा से आए गांजे को स्मगल करने वाले छतरपुर व महोबा निवासी दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मॉडिफाई किया था मालवाहक
तस्कर गिरोह ने पिकअप वाहन की बॉडी को गांजा छिपाने के लिए मॉडिफाइड करवा कर बॉडी के नीचे एक बॉक्स बनवाया था। जिसमें बड़ी मात्रा में गांजा रखकर बॉडी से ढक देते थे, जिससे पिकअप को सामान्य रूप से देखने पर खाली प्रतीत होती थी जबकि उसमें गांजा होता था। आरोपी गांजे को छोटे-छोटे पैकेटो में भरकर उनको दबाकर पैकिंग करते थे ताकि कम जगह में अधिक मात्रा में गांजा गाड़ी में बने बॉक्स में आ जाए। गांजे की गंध को रोकने के लिए पैकेटो पर पॉलिथीन टेप को चढ़ाते थे एवं पिकअप में बने बॉक्स में भारी मात्रा में फिनायल व कुनैन की गोलियां का प्रयोग करते थे।

मुखबिर की सूचना पर मिली सफलता
थाना प्रभारी मातगुवां उपनिरीक्षक सिद्धार्थ शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली कि सागर तरफ से एक पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 16 जीए 1574 आ रही है, जिसमें भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा ले जाया जा रहा है। पुलिस टीम ने मातगुंवा में सागर छतरपुर रोड पर रक्षपाल त्रिपाठी के निर्माणाधीन पेट्रोल पंप के सामने मुखबिर द्वारा बताए पिकअप वाहन को चेक किया तो बादामी रंग के 120 पैकेट पाए गए, जिन्हें खोल कर चेक किया तो उसमें 120 किलोग्राम गांजा पाया गया। पुलिस ने मौके से धर्मपाल उर्फ पप्पू नायक पिता सुख लाल नायक उम्र 54 साल निवासी ग्राम बुधवारा थाना अजनर जिला महोबा उत्तर प्रदेश, सुग्रीव राय उर्फ कल्लू पिता हरिश्चंद्र राय उम्र 27 साल निवासी ग्राम इमलिया थाना हरपालपुर जिला छतरपुर, एमडी ज्ञासुद्दीन पिता एमडी जमाल उद्दीन उम्र 41 साल निवासी सोनापाली थाना धनुपाली जिला संबलपुर उड़ीसा और आजाद नायक पिता लक्षमन नायक उम्र 33 साल निवासी ग्राम लांडी बंद थाना बोध जिला बोध उड़ीसा को गिरफ्तार कर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *