भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट उद्यान में आज गुलमोहर और कचनार का पौधा लगाया। इस मौके पर आकृति इको सिटी, भोपाल की मन्नत सोशल वेलफेयर सोसाइटी की श्रीमती अंजीता सबलोक, श्रीमती रुचि दिलबागी और श्रीमती उमा जैन साथ थी।
मुख्यमंत्री चौहान ने संस्था की गतिविधियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की पौध रोपण के कार्य में समाज के इस प्रकार साथ आने से हम कम समय में अधिक उपलब्धि अर्जित कर पाएंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने लगाए गए पौधों का लगातार ध्यान रखने की अपील भी संस्था के सदस्यों से की।
पिछले ग्यारह वर्ष से सक्रिय मन्नत सोशल वेलफेयर, नगर निगम भोपाल की स्वच्छ भारत मिशन की स्वच्छता एंबेसडर हैं। मन्नत सोशल वेलफेयर कचरा पृथक्करण, पौध-रोपण और बीज बैंक के क्षेत्र में विशेष रूप से सक्रिय है। संस्था द्वारा कालोनियों और सोसायटियों में जाकर कचरा पृथक्करण के संबंध में नागरिकों को जागरूक किया जाता है। यह संस्था कचरे की सामग्री से उपयोगी सामान भी बनाती हैं। संस्था द्वारा कस्तूरबा नगर, महात्मा गांधी चौक, गोविंदपुरा, खुशीलाल आयुर्वेदिक कॉलेज, संस्कृत कॉलेज आदि के परिसर में दो हजार से अधिक पौधे लगाए गए हैं। मन्नत सोशल वेलफेयर ने बीज बैंक बनाकर अलग-अलग फलों के बीज से पौधे तैयार किए हैं। अब तक इस गतिविधि के अंतर्गत 250 पौधे तैयार किए गए।
आज लगाए गए गुलमोहर को विश्व के सुंदरतम वृक्षों में से एक माना जाता है। गुलमोहर की पत्तियों के बीच बड़े-बड़े गुच्छों में खिले फूल, इस वृक्ष को अलग ही आकर्षण प्रदान करते हैं। गर्मी के दिनों में गुलमोहर के पेड़ पत्तियों की जगह फूलों से लदे हुए रहते हैं। यह औषधीय गुणों से भी समृद्ध है। इसी प्रकार कचनार सुंदर फूलों वाला वृक्ष है। कचनार के छोटे अथवा मध्यम ऊँचाई के वृक्ष पूरे भारत में पाए जाते हैं। प्रकृति ने कई पेड़ पौधों को औषधीय गुणों से भरपूर रखा है, इन्हीं में से कचनार एक है। मार्च मध्य के बाद फूलों से लदने वाले इस पेड़ की पत्तियाँ, तना और फूल आदि सभी उपयोगी हैं। कचनार की गणना सुंदर और उपयोगी वृक्षों में होती है।