Thursday, October 3

हरिद्वार में मुख्यमंत्री: स्वामी अवधेशानंद ने कहा शिवराज अच्छे शासक और उपासक

हरिद्वार में मुख्यमंत्री: स्वामी अवधेशानंद ने कहा शिवराज अच्छे शासक और उपासक


भोपाल
स्वामी अवधेशानंद ने हरिद्वार में शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रवास के दौरान संतों से किए गए समागम की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रवास के दौरान अध्यात्मिक विषयों पर सीएम शिवराज से अच्छी चर्चा हुई है। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान जब हालात बुरे थे तब मध्यप्रदेश सरकार ने लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए मुफ्त काढ़ा पूरे प्रदेश में वितरित कराया था।

इस बार भी कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए उन्होंने सरकार की तैयारियों को लेकर जानकारी दी है। अवधेशानंद ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान में प्रजावत्सलता, संवेदनशीलता और लोगों के विकास की ललक है। इसलिए वे मानते हैं कि सीएम शिवराज अच्छे शासक के साथ उपासक भी हैं।  गौरतलब है कि मुख्यमंत्री चौहान ने हरिद्वार प्रवास के दौरान कल घोषणा की है कि मध्यप्रदेश में योग आयोग का गठन किया जाएगा। योग की शिक्षा का कार्य अभियान के रूप में चलेगा। साथ ही योग विज्ञान से जुड़े विशेषज्ञों और अनुभवी योगाचार्यों से मार्गदर्शन प्राप्त किया जाएगा। खेल विभाग की गतिविधियों में भी योग को शामिल किया जाएगा। राष्ट्रभक्त, चरित्रवान और परोपकारी नागरिक तैयार करने में भी योग की शिक्षा का उपयोग किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ न्यास के संस्थापक स्वामी रामदेव, उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण के साथ चर्चा के पश्चात यह जानकारी दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *