बीजिंग
लद्दाख में जारी तनाव के बीच चीनी सैनिकों का 5200 मीटर की ऊंचाई पर डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। 16 सेकेंड के इस वीडियो को चीन की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हू चुनयिंग ने ट्वीट किया है। उन्होंने इस वीडियो को ट्वीट कर कैप्शन में लिखा "कूल एंड क्यूट!" इसके बाद से ही यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से शेयर किया जा रहा है। चीनी सैनिक इन दिनों हिमालयी रीजन में हाई एल्टिट्यूड सिकनेस से जूझ रहे हैं। यही कारण है कि चीन को इतनी ऊंचाई पर सैनिकों का प्रॉपगैंडा वीडियो जारी करना पड़ा है। हालात तो यहां तक बिगड़ गए थे कि चीन को सीमा पर अग्रिम इलाकों में तैनात अपने सभी सैनिकों को बदलना पड़ा था। इसमें से कई सैनिक उल्टी, दस्त, फ्रॉस्टबाइट जैसी बीमारियों के शिकार हो गए थे।
चीन के केंद्रीय सैन्य आयोग के लॉजिस्टिक सपोर्ट डिपार्टमेंट ने नवंबर के पहले सप्ताह में कहा था कि उसने हिमालय के शत्रुतापूर्ण वातावरण में उनकी लड़ने की क्षमता में सुधार के लिए समुद्र तल से 3,000 मीटर ऊपर के क्षेत्रों में तैनात सैनिकों को पोर्टेबल उपकरणों की एक श्रृंखला की आपूर्ति की थी। चीन ने भारत की सीमा से सटे इलाकों में रॉकेट, मिसाइलों और ऑर्टिलरी की नई यूनिट को भी तैनात किया है।