Friday, March 24

सिद्धू को CM चन्नी ने दिया जवाब, कहा- गरीब हूं पर कमजोर नहीं, हर मसला करूंगा हल

सिद्धू को CM चन्नी ने दिया जवाब, कहा- गरीब हूं पर कमजोर नहीं, हर मसला करूंगा हल


चंडीगढ़
बेअदबी और मादक पदार्थ तस्करी के मुद्दों पर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की अपनी ही पार्टी की सरकार पर निशाना साधे जाने के एक दिन बाद मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, ''मैं गरीब हो सकता हूं लेकिन कमजोर नहीं हूं''। उन्होंने कहा कि मामलों को सुलझाया जाएगा। सिद्धू ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी और मादक पदार्थ तस्करी के मामलों में न्याय दिलाने के लिए उठाये गये कदमों पर चरणजीत सिंह चन्नी सरकार पर सवाल खड़े किये थे। जिस पर चन्नी ने शनिवार को यहां एक सभा को संबोधित करते हुए जवाब दिया। चरण जीत सिंह चन्नी ने कहा कि 2015 की बेअदबी की घटनाओं के लिए जिम्मेदार सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और पंजाब पुलिस का एक विशेष जांच दल तेजी से इन घटनाओं के मामले में जांच कर रहा है। उन्होंने कहा, ''मैं गरीब हो सकता हूं, गरीब परिवार से मेरा नाता हो सकता है लेकिन मैं कमजोर नहीं हूं। सभी मुद्दों का समाधान किया जाएगा।''  चन्नी ने बेअदबी की घटनाओं के संबंध में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि एसआईटी जेल जाकर 'बाबा' से पूछताछ करेगी। राम रहीम अपनी दो अनुयायियों के साथ बलात्कार के मामले में 2017 में दोषी ठहराये जाने के बाद से रोहतक की सुनरिया जेल में बंद है। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को गुरु ग्रंथ साहिब की एक प्रति की चोरी के मामले में आरोपी बनाया गया था। चन्नी ने कहा, ''यह मेरे गुरू से जुड़ा मुद्दा है और पंजाब की अंतरात्मा का सवाल है।'' उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के नौजवानों को नशीले पदार्थों की ओर धकेलने के सभी दोषियों को भी किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.