भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समस्त प्रदेशवासियों को सशस्त्र सेना झंडा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि प्रत्येक वर्ष 07 दिसम्बर को पूरे भारत में 'सशस्त्र सेना झंडा दिवस' मनाया जाता है। मध्यप्रदेश ने भी सशस्त्र सेना में सैकड़ों वीर दिए हैं, जिन्होंने अपने बलिदान से प्रदेश का गौरव बढ़ाया है।
सशस्त्र सेनाओं ने युद्ध और शांति के समय समान रूप से स्वयं को तथा मातृभूमि को गौरवान्वित किया है। 'सशस्त्र सेना झंडा दिवस' समस्त देशवासियों को एक ऐसा स्वर्णिम अवसर प्रदान करता है, जब वे शहीद सैनिकों के परिवारों, पूर्व सैनिकों, सेवारत सैनिकों के कल्याण के लिए उदारतापूर्वक आर्थिक सहयोग देकर सेना के साथ भावनात्मक संबंध स्थापित कर सकते हैं। समस्त प्रदेशवासी सैनिकों के कल्याण के लिए 'सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष' में अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करें।