भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रतलाम के ग्राम मावता के लोकेश कुमावत के निधन पर शोक व्यक्त किया है। सेना की इंफाल यूनिट में पदस्थ कुमावत उग्रवादियों के साथ हुई गोलीबारी में शहीद हो गए। मुख्यमंत्री चौहान ने कुमावत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्वीट किया है- “शहीद लोकेश कुमावत की पूज्य माता जी को प्रणाम करता हूँ, जिन्होंने ऐसे वीर पुत्र को जन्म दिया। भारत माता की अखण्डता की रक्षा करते हुए, वे इस दुनिया से गये नहीं, अमर हो गये हैं। वीर सपूत लोकेश कुमावत ने मातृभूमि की सेवा एवं अखण्डता की रक्षा करते हुए प्राण न्यौछावर कर दिए। मैं उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूँ।“