किशनगंज
नगर विकास एवं आवास विभाग अंतर्गत क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन, लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम चार दिसंबर को सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) द्वारा किया जाएगा। इसके लिए टाउन हाल में चल रही तैयारी का निरीक्षण गुरुवार को जिलाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश ने किया। उन्होंने कहा कि टाल हाल में चल रही तैयारी को लेकर पदाधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर कमल द्वारा चार दिसंबर को नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा क्रियांवित विभिन्न योजनाओं का केन्द्रीकृत रुप से उद्घाटन, लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम निर्धारित है। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण विभिन्न चैनलों के माध्यम से भी किया जाना प्रस्तावित है। विभागीय स्तर से उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के आयोजन के लिए तैयारी टाउन हाल में की जा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी के अंतर्गत लाभुको को उनके नव निर्मित गृह के चाबी का वितरण किया जाना है। किशनगंज नगर परिषद के 223, बहादुरगंज नगर पंचायत के 125, ठाकुरगंज नगर पंचायत से 77 लाभुकों को चार दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम में उनको गृह कुंजी प्रदान की जाएगी। दीनदयाल अंत्योदय शहरी आजीविका मिशन के तहत विभिन्न बैंक के माध्यम से ऋण वितरण भी संपन्न होगा। निरीक्षण के क्रम में अपर समाहत्र्ता ब्रजेश कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।