Friday, February 14

सीएम योगी ने सबसे पहले पलायन करके वापस लौटे व्‍यापारी से की मुलाकात

सीएम योगी ने सबसे पहले पलायन करके वापस लौटे व्‍यापारी से की मुलाकात


 

शामली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को शामली जिला के कैराना पहुंचे। करीब 12 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव कैराना में व्यापारी विजय मित्तल के आवास पर पहुंचे। सीएम योगी ने व्‍यापारी से मुलाकात की। इसके पहले सुबह ही कैराना के मोहल्ला बेगमपुरा निवासी व्यापारी विजय मित्तल के आवास पर डीजीपी मुकुल गोयल एवं एडीजी राजीव सभरवाल पहुंच गए थे। इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। आज सीएम के दौरे के मद्देनजर कैराना में कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था की गई है। गौरतलब है कि पलायन कर जाने के बाद व्‍यापारी विजय मित्‍तल कैराना वापस लौट आए थे। पलायन कर लौटे लोगों से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा स्थल पहुंचे। कैराना के विजय सिंह पथिक डिग्री कालेज में हो रही जनसभा। मुख्यमंत्री को सुनने उमड़ी है भारी भीड़। सांसद प्रदीप चौधरी मंच पर पहुंचे। क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल भी यहां पर मौजूद हैं। इस दौरान व्यापारियों और उद्यमियों ने सीएम का अभिनन्दन किया।

 

एक सप्‍ताह से तैयारियां
गौरतलब है कि शामली जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्‍नाथ के आगमन के मद्देनजर अफसर एक सप्ताह से तैयारियों में जुटे थे। रविवार देर रात तक अधिकारी, भाजपा नेता, पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि लगातार कार्यक्रम की तैयारियों में लगे रहे। मुख्यमंत्री आज पीएसी कैंप के शिलान्यास के साथ ही आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास चाबी वितरण व विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक वितरित करेंगे। कैराना पलायन के बाद वापस लौट चुके परिवार से मुलाकात भी करेंगे। सीएम यहां पर पीएसी कैंप और फायरिंग रेंज की आधारशिला भी रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *