Wednesday, December 11

सीएम योगी मोहन भागवत से पहुंचे मिलने, जानिए बंद कमरे में आधे घंटे तक क्या हुई बातचीत

सीएम योगी मोहन भागवत से पहुंचे मिलने, जानिए बंद कमरे में आधे घंटे तक क्या हुई बातचीत


लखनऊ

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक डा. मोहन भागवत गुरुवार को दो दिवसीय अयोध्या प्रवास के बाद लखनऊ स्थित संघ कार्यालय भारतीय भवन पहुंचे। देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संघ प्रमुख से मुलाकात की। करीब आधा घंटे तक दोनों के बीच बंद कमरे में बातचीत हुई। माना जा रहा है कि इस मुलाकात में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। इसके साथ ही प्रदेश सरकार के कामकाज और प्रदेश के मौजूदा राजनैतिक हालात सहित विभिन्न मुद्दों पर बात हुई। संघ प्रमुख यूं तो अयोध्या में अखिल भारतीय शारीरिक वर्ग में शामिल होने आए थे, मगर प्रदेश में चल रही चुनावी सरगर्मियों के बीच उनके इस दौरे और मुख्यमंत्री की उनसे मुलाकात को खासा अहम माना जा रहा है। डा. भागवत द्वारा विजयदशमी के मौके पर अपने संबोधन में जनसंख्या नियंत्रण के लिए जनसंख्या नीति के पुर्ननिर्धारण और उसे समान रूप से सब पर लागू करने, अवैध घुसपैठ रोकने को राष्ट्रीय नागरिक पंजिका (एनआरसी) तैयार करने की बात कह चुके हैं। यूपी के चुनावी परिदृश्य में भी यह मुद्दे भाजपा के लिए बेहद अहम हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *