Sunday, March 26

आॅक्सीजन प्लांट की धीमी गति पर कार्यपालन अभियंता को कलेक्टर ने लगाई फटकार

आॅक्सीजन प्लांट की धीमी गति पर कार्यपालन अभियंता को कलेक्टर ने लगाई फटकार


धमतरी। आमजनों को शासन की योजनाओं का त्वरित गति से लाभ मिले, इसके लिए कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा समय-समय पर मैदानी क्षेत्रों का औचक निरीक्षण करते हैं। आज इसी कड़ी में कलेक्टर ने सुबह ठीक दस बजे भखारा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक मुआयना किया। इस 35 बिस्तर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टर सहित सभी स्टॉफ मौजूद मिले। कलेक्टर ने इस मौके पर ओ.पी.डी. का भी निरीक्षण किया और केन्द्र की साफ-सफाई इत्यादि पर संतोष जताया, लेकिन यहां अब तक आॅक्सीजन प्लांट स्थापित नहीं होने पर गहरी नाराजगी जताते हुए सीजीएमएससी के कार्यपालन अभियंता को फटकार लगाई। ज्ञात हो कि यहां 125 सिलेण्डर प्रतिदिन की क्षमता वाला आॅक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाना है। अब यहां मशीन पहुंच गई है तथा शेडिंग का काम भी पूरा कर लिया गया है। कलेक्टर ने इस जल्द से जल्द इंस्टॉल कराने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.