Friday, March 24

भोपाल में कमर्शियल LPG सिलेंडर 2000 पार

भोपाल में कमर्शियल LPG सिलेंडर 2000 पार


भोपाल। तेल की बढ़ती कीमतों से पहले ही आम जनता परेशान है, अब कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में भी बेतहाशा बढ़ोतरी हो गई है। कमर्शियल सिलेंडर के लिए एलपीजी की कीमतों में आज से 266 रुपए की बढ़ोतरी हो गई। दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2000.50 रुपए होगी जो पहले 1734 रुपए थी। हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। इससे पहले 1 अक्टूबर को 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। भोपाल में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 266.50 रुपए बढ़कर 2007.50 रुपए पर पहुंच गई। वहीं घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 905.50 रुपए पर स्थिर रही। माना जा रहा है कि दीपावली के बाद घरेलू रसोई गैस की कीमतों में भी बढ़ोतरी हो सकती है।

असर: होटलों में खाना महंगा, चोरी बढ़ेगी
कमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़ने से जहां होटलों में खाना महंगा हो जाएगा, वहीं घरेलू गैस सिलेंडर का अवैध इस्तेमाल बढ़ने की आशंका है। गौरतलब है पिछले दिनों भोपाल में की गई छापेमारी में कई होटलों में घरेलू सिलेंडर का इस्तेमाल होते पाया गया था।

इधर, 27 दिन में पेट्रोल 8.50 और 30 दिन में डीजल 10 रुपए महंगा
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी का सिलसिला छठे दिन भी जारी रहा। पेट्रोल और डीजल के दाम में 35-35 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। बीते सितंबर महीने की 28 तारीख को पेट्रोल जहां 20 पैसे महंगा हुआ था वहीं डीजल भी 25 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। यानि बीते 27 दिनों में ही पेट्रोल 8.50 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है। पेट्रोल के मुकाबले डीजल में ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है।  बीते 30 दिनों में ही यह 9.80 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.