भोपाल
पंचायत चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए कांग्रेस के राष्टÑीय पदाधिकारियों ने प्रदेश में तैयारियां करवाने में जुटने वाले हैं। पंचायत चुनाव के ऐलान के बाद राष्टÑीय सचिव एवं प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी तीन जिलों के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे संगठन के पदाधिकारियों के अलावा पार्टी के कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। जिसमें मुख्य मुद्दा पंचायत चुनाव में पार्टी से जुड़े लोगों को ज्यादा से ज्यादा जीत दिलाने होगा।
राष्टÑीय सचिव संजय कपूर 8 और 9 दिसंबर को दमोह, उमरिया और शहडोल जिले का दौरा करने के लिए आ रहे हैं। इस दौरान के कांग्रेस 8 दिसंबर को दमोह के जिला अध्यक्ष, जिला पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के अलग-अलग चर्चा करेंगे। कार्यकर्ताओं से भी उनकी मुलाकात का समय तय किया जा रहा है। इसी तरह अगले दिन उमरिया और और शहडोल में भी वे इसी तरह पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इन तीनों जिलों में अब पंचायत चुनाव की तैयारियों और रणनीति को लेकर चर्चा होगी।