भोपाल। राजधानी समेत प्रदेशभर में फिर से कोरोना विस्फोट होने लगा है। करीब 15 दिन बाद कोरोना के पॉजिटिव केस 100 के पार पहुंच गए हैं। इतना ही नहीं पिछले दो दिन में प्रदेश में 47 मरीज मिले हैं। इनमें राजधानी के 11 मरीज शामिल हैं। इनमें से कुछ ऐसे मरीज हैं जिन्होेंने वैक्सीनेशन करा लिया है। वहीं दूसरी ओर नगर निगम ने भी मॉस्क न लगाने वालों के खिलाफ सख्ती के बजाय पर नरमी बरत रहा है। स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले दिन 20 नए मरीज मिले हैं। इनमें भोपाल के 11,इंदौर के 8 एवं धार जिले में एक पॉजिटिव केस मिले हैं। इसके साथ ही बढ़कर प्रदेश में कोरोना के केसो की संख्या 108 पहुंच गई है। दूसरी ओर डेंगू के केसों में भी बढ़ोत्तरी जारी है। पिछले दिन भोपाल जिले में 15 सैंपलों की टेस्टिंग में 5 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस साल अब तक प्रदेशभर में 10 हजार से केस सामने आ चुके हैं।