भोपाल
पशुपालन एवं डेयरी मंत्री प्रेमसिंह पटेल के निर्देश पर केन्द्र प्रवर्तित योजना- राष्ट्रीय पशुधन मिशन के उद्यमिता विकास कार्यक्रमों में आवेदन आमंत्रित करने की तिथि को बढ़ाया गया है। पहले योजना में आवेदन की तिथि 30 नवंबर 2021 निर्धारित थी। हितग्राहियों के आग्रह पर मंत्री पटेल के निर्देश पर अब राष्ट्रीय पशुधन मिशन के उद्यमिता विकास कार्यक्रमों में आवेदन की तिथि 30 नवंबर 2021 से बढ़ाकर 15 दिसंबर 2021 तक की गयी है। इच्छुक पात्र उद्यमियों और हितग्राहियों को आवेदन ऑनलाइन करना होगा। आवेदन योजना के पोर्टल https://www.nlm.udyamimitra.in/ के माध्यम से किया जा सकता है।