दतिया
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया महोत्सव को भव्य और गरिमामय तरीके से आयोजित करने के निर्देश दिये हैं। दतिया में डॉ. मिश्रा रविवार को दतिया महोत्सव समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आगामी 5, 6 और 7 नवंबर, 2021 को दतिया महोत्सव का आयोजन होगा। महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर के कवि और कलाकार अपनी कलात्मक प्रस्तुतियाँ देंगे। डॉ. मिश्रा ने कहा कि तीन दिवसीय आयोजन दतिया के कलाकारों में नये उत्साह और सृजनात्मक का संचार करेगा। बैठक में समिति सदस्य और जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।