Tuesday, February 11

एनएलआईयू का पीएचडी एंट्रेस एग्जाम देंगे दिल्ली और चेन्नई के कैंडिडेट

एनएलआईयू का पीएचडी एंट्रेस एग्जाम देंगे दिल्ली और चेन्नई के कैंडिडेट


 भोपाल
राष्टÑीय विधि संस्थान विश्वविद्यालय (एनएलआईयू) की पीएचडी प्रवेश परीक्षा 11 नवंबर को रखी गई है। परीक्षा आॅफलाइन होगी, जिसे लेकर तैयारी ऊंचे स्तर पर चल रही हैं। क्योंकि कोरोना संक्रमण के भय के चलते लंबे समय बाद एनएलआईयू आॅफलाइन परीक्षा लेगा। दो साल में एनएलआईयू ने प्रोजेक्टर और असायमेंट पर ही अपनी परीक्षाएं कराई हैं।

परीक्षा में शामिल होने के लिए देशभर से साठ विद्यार्थियों ने आवेदन किए हैं। जबकि एनएलआईयू में पीएचडी की आठ सीटें रिक्त हैं। इसमें सबसे ज्यादा उम्मीदवार दिल्ली और  चेन्नई के हैं। विद्यार्थियों में परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद साक्षात्कार में भी काफी मशक्कत करना होगी। प्रवेश परीक्षा में दिल्ली और चेन्नई के उम्मीदवारों के साथ अन्य राज्यों के विद्यार्थी भी शिरकत करेंगे। वर्तमान में कोरोना संक्रमण का संकट खत्म नहीं हुआ है। बाहरी शहरों में परीक्षा कराने के लिए परीक्षा केंद्रों की तलाश की जा रही है। हालांकि एक परीक्षा केंद्र स्वयं एनएलआईयू रहेगा।

कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति को देखते हुये एनएलआईयू कोई जोखिम उठाना नहीं चाहता है। इसलिए एनएलआईयू बाहरी विद्यार्थियों की यातायात की समस्या को देखते हुए भोपाल के बाहर के संस्थानों को परीक्षा केंद्र बनाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए एक कमेटी केंद्रों को लेकर संस्थानों से संपर्क कर रही है। उनकी रिपोर्ट  कुलपति वीरभद्र विजयकुमार के सामने रखी गई है।

हर सीट पर सात से आठ उम्मीदवार का मुकाबला
पीएचडी की हर सीट के लिए सात से आठ विद्यार्थियों के बीच कड़ा संघर्ष होगा। परीक्षा केंद्रों का निराकरण होने के बाद विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *