Saturday, December 2

ओमिक्रॉन के खतरे से अलर्ट मोड में आई दिल्ली सरकार, CM केजरीवाल ने बताई कितनी है तैयारी

ओमिक्रॉन के खतरे से अलर्ट मोड में आई दिल्ली सरकार, CM केजरीवाल ने बताई कितनी है तैयारी


नई दिल्ली।
दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Covid Variant) B.1.1.1.529 का पता चलने और इसे लेकर दुनिया भर में पैदा हुई आशंकाओं ने भारत में भी चिंताएं बढ़ा दी है। इस बीच, ओमिक्रॉन वैरिएंट के संभावित खतरे से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे को देखते हुए मैंने आज अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया है। हमें उम्मीद है कि ओमिक्रॉन भारत नहीं आएगा, लेकिन हमें जिम्मेदार सरकारों के रूप में तैयार रहने की जरूरत है, जहां तक ​​बेड का सवाल है, हमने 30,000 ऑक्सीजन बेड तैयार किए हैं और इनमें से लगभग 10,000 आईसीयू बेड हैं। इसके अलावा 6,800 ICU बेड्स निर्माणाधीन हैं जो फरवरी तक तैयार हो जाएंगे। हम हर नगर पालिका वार्ड में 100 ऑक्सीजन बेड्स को 2 हफ्ते के नोटिस पर तैयार कर सकते हैं। दिल्ली में 270 वार्ड हैं तो इस तरह से हम 27,000 ऑक्सीजन बेड्स और तैयार कर सकते हैं। इन सबको मिलाकर हम 63,800 बेड्स तैयार कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *