Sunday, March 26

बड़े बजट की फिल्में डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज होना मुश्किल: अर्जुन कपूर

बड़े बजट की फिल्में डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज होना मुश्किल: अर्जुन कपूर


कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन की वजह से फिल्म इंडस्ट्री काफी प्रभावित हुई है। सिनेमाघर बंद होने से नई फिल्में भी रिलीज नहीं हो रही है। चर्चा हो रही है कि कुछ फिल्म मेकर्स इस महामारी के बीच अपनी फिल्मों को थियेटर में रिलीज करने के बजाय आॅनलाइन माध्यम से रिलीज कर सकते हैं। अब अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म ‘संदीप’ और ‘पिंकी फरार’ को लेकर बताया जा रहा है कि फिल्म आॅनलाइन माध्यम से ही रिलीज की जा सकती है। ऐसे में बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर का कहना है कि बड़े बजट की फिल्में डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज नहीं की जा सकती है। अर्जुन कपूर ने बताया कि उन्हें फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर कोई आइडिया नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं अपनी किसी भी फिल्म को बेचने और खरीदने में शामिल नहीं हूं। मेरे प्रोड्यूसर इस मामले में ज्यादा शामिल हैं। यह कुछ फिल्मों के लिए एक वास्तविकता है, जो शायद उस रास्ते को चुन सकती हैं। मुझे इसमें कुछ गलत नहीं लगता। अर्जुन कपूर ने कहा कि एक आर्टिस्ट के रूप में अगर आप अभी इसकी शुद्धता को देखते हैं, तो माध्यम महत्वपूर्ण नहीं है। अपना काम लोगों को दिखाना जरूरी है। आखिरकार यदि कोई फिल्म डिजिटल रिलीज होती है, तो मुझे इसमें कुछ गलत नहीं लगता। कुछ फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा सकती है, लेकिन सभी बड़े बजट की फिल्म मेकर्स ऐसा नहीं कर सकते हैं, क्योंकि ऐसे में उन्हें बहुत नुकसान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.