भोपाल
प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव भले ही गैर दलीय आधार पर हो रहे हैं, लेकिन इन चुनावों में अपनी पार्टी से जुड़े लोगों को जीताने के लिए कांग्रेस पूरी ताकत लगाएगी। इसके लिए कांग्रेस अपने उम्मीदवार तय करेगी, प्रत्याशियों का चयन स्थानीय स्तर पर किए जाएगा और संगठन के सभी नेता पार्टी द्वारा तय किए गए उम्मीदवार का ही प्रचार-प्रसार करेगी।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को ही चुनाव लड़वाएगी। इसके लिए यह तय किया जा रहा है कि स्थानीय विधायक और जिला प्रभारी के साथ ही उस क्षेत्र के संगठन के पदाधिकारी बैठकर यह तय करेंगे कि कांग्रेस किसे उम्मीदवार बनाए। गैर दलीय आधार पर हो रहे चुनाव में पार्टी नेताओं द्वारा तय किए गए उम्मीदवारों को ही संगठन समर्थन करेगा। जनपद और जिला पंचायत से लेकर इनके अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तक पार्टी ही उम्मीदवार तय करेगी। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस जल्द ही हर जिले में अपने पर्यवेक्षक बनाकर भेज सकती है।
पर्यवेक्षक हर जिले की रिपोर्ट बनाएंगे। इस रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रभारी और स्थानीय विधायक विचार कर उम्मीदवारों का चयन करेंगे। पर्यवेक्षक दावेदारों के नाम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के सामने भी रखेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी संभवता 9 दिसंबर को इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चुनिंदा पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में पर्यवेक्षक तय किए जा सकते हैं। इसके तत्काल बाद पर्यवेक्षकों को क्षेत्रों में भेजा जा सकता है। वहीं पंचायत चुनावों को लेकर हाईकोर्ट में लगी याचिकाओं को लेकर भी कमलनाथ पार्टी के नेताओं के साथ चर्चा करेंगे।