रायपुर। कोरोना के चलते पिछली दिवाली नहीं मना पाये थे लेकिन इस बार सब कुछ ठीक ठाक रहा इसलिए दोगुने उत्साह व खुशियों के साथ लोगों ने दिवाली मनाई। हर घर,हर मोहल्ला ही नहीं बल्कि पूरा शहर रंगीन लाइट, रंगोली व आतिशबाजी से देर रात तक गुलजार रहा। मां लक्ष्मी की पूजा के बाद लोग घरों से बाहर आकर जहां मेल मिलाप करते रहे हैं वहीं आसमान पर एक से बढकर एक आतिशबाजी का नजारा देखने को मिला। मंदिरों व सार्वजनिक समितियों ने भी विशेष तौर पर लक्ष्मी पूजा की तैयारी कर रखे थे। वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर में भगवान राम का नमन करते हुए सैंकड़ों दीपक जलाए गए। स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शहरवासियों के बीच शुभकामना देने निकले। एक प्रकार से पूरे शहर में कोरोनाकाल के बाद खुशी का माहौल इस दिवाली के साथ लौटा।
