रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति डॉ. एस.एस. सेंगर ने आज पदभार ग्रहण किया। निवृतमान कुलपति डॉ. एस.के. पाटील ने डॉ. सेंगर को कार्यभार सौंपा। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय के निवृतमान कुलपति डॉ. एस.के. पाटील का कार्यकाल समाप्त होने के कारण छत्तीसगढ़ की राज्यपाल एवं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की कुलाधिपति सुश्री अनुसुईया उईके द्वारा डॉ. एस.एस. सेंगर निदेशक शिक्षण को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ आगामी आदेश तक कुलपति इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर का दायित्व सौंपा गया है। डॉ. सेंगर द्वारा पदभार ग्रहण किये जाने के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री जी.के. निर्माम, संचालक अनुसंधान सेवाएं डॉ. आर.के. बाजपेयी, निदेशक विस्तार डॉ. के.एल. नंदेहा, वित्त नियंत्रक श्री आर.पी.एस. चौहान, कृषि महाविद्यालय, रायपुर के अधिष्ठाता डॉ. एम.पी. ठाकुर, कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. विनय पाण्डेय एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एम.पी. त्रिपाठी सहित विश्वविद्यालय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
