Friday, December 13

ओमिक्रॉन के डर से भारत के इस ‘मिशन’ को मिली रफ्तार, पीएम मोदी भी होंगे खुश

ओमिक्रॉन के डर से भारत के इस ‘मिशन’ को मिली रफ्तार, पीएम मोदी भी होंगे खुश


नई दिल्ली
देश में ओमिक्रॉन की दस्तक के बीच एक अच्छी बात यह है कि दूसरी डोज के टीकाकरण में उछाल आया है। पिछले दो सप्ताह का डाटा बताता है कि देश में पहली डोज की तुलना में दूसरी डोज ज्यादा संख्या में लगायी गई। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में टीकाकरण और रफ्तार पकड़ेगा। अभी देश के सभी राज्यों में 67 प्रतिशत से अधिक आबादी को पहली डोज लग चुकी है। बता दें कि मोदी सरकार टीकाकरण की रफ्तार और तेज करना चाहती है, ताकि आबादी को संभावित तीसरी लहर से सुरक्षित किया जा सके।

राहत : दूसरी खुराक लगाने में तेजी
पहले टीकाकरण में पहली डोज को प्राथमिकता देने की रणनीति अपनायी गई थी। जबकि अब दूसरी डोज को प्राथमिकता देते हुए टीकाकरण हो रहा है। कोविन एप पर मौजूद सरकारी आंकड़ा बताता है कि बीते दो सप्ताह के दौरान दूसरी डोज के टीकाकरण में तेजी आयी है। पिछले दो सप्ताह के दौरान हर दिन औसतन 54,35,076.5 दूसरी डोज लगी। जबकि इससे पहले के दो सप्ताह के दौरान यानी 6 नवंबर से 20 नवंबर तक हर दिन 42,72,994 डोज लगायी गईं थी। हालांकि चिंता की बात यह है कि बीते दो सप्ताह के दौरान दूसरी डोज लगाने को प्राथमिकता देने के कारण पहली डोज लगाने की संख्या में कोई खास वृद्धि नहीं हुई। अभी हर दिन औसतन 30 लाख से कम टीके लग रहे हैं।

दूसरी डोज : इस तरह बढ़ता गया टीकाकरण
    सप्ताह –                  औसत टीकाकरण
28 नवंबर से 4 दिसंबर – 5609402
21 नवंबर से 27 नवंबर – 5260751
14 नवंबर से 20 नवंबर – 4372886
6 नवंबर से 13 नवंबर – 4173102

दूसरी डोज देने में ज्यादा आबादी वाले राज्य सबसे पीछे
भारत के लिए सबसे ज्यादा चिंता करने वाली बात यह है कि जिन राज्यों में सबसे ज्यादा आबादी रहती है, वहां दूसरी डोज सबसे कम आबादी को लगी है। देश की सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले उत्तर प्रदेश में अब तक 35.9% लोगों को दूसरी डोज मिली है, जबकि 77.6% आबादी को पहली डोज लग चुकी है। आबादी के मामले में दूसरे नंबर के राज्य महाराष्ट्र में 46.4%, तीसरे नंबर के बिहार में 41%, चौथे नंबर के पश्चिम बंगाल में 42.5% आबादी को ही दूसरी डोज लगी है। जबकि पांचवें नंबर पर आने वाले मध्य प्रदेश में स्थिति बहुत बेहतर है जहां 70.3 प्रतिशत लोगों को टीका लग चुका है। गौरतलब है कि देश में दूसरी डोज लगाने में सबसे पीछे झारखंड(33.2%) है।

राज्य- दूसरी डोज (%)
उत्तर प्रदेश – 35.9
महाराष्ट्र – 46.4
बिहार – 41
पश्चिम बंगाल – 42.5
मध्य प्रदेश – 70.3

10 राज्यों में 90% से ज्यादा लोगों को पहली डोज
देश के दस राज्यों में बेहद तेजी से पहली डोज लगायी गई, जिससे यहां की 90 फीसदी आबादी को टीका मिल चुका है। हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर तो इस मामले में पहले नंबर पर हैं, जहां शत प्रतिशत आबादी को पहली डोज लगा दी गई है। इसके अलावा, गुजरात(94%), मध्य प्रदेश(93.5%) , केरल(96.5%) , उत्तराखंड(94.5%) , आंध्र प्रदेश(90.2%) , कर्नाटक(93.2%) , दिल्ली(93.3%) , असम(90.6%) आबादी को पहली डोज लग चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *