Thursday, November 30

पंचायत चुनाव में मतदाता और मतदान दल का सुरक्षा कवच देने होंगे आठ करोड़ रुपये खर्च

पंचायत चुनाव में मतदाता और मतदान दल का सुरक्षा कवच देने होंगे आठ करोड़ रुपये खर्च


भोपाल
 प्रदेश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के बीच होने जा रहे पंचायत चुनाव में मतदाता और मतदान दल को सुरक्षा का कवच देने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग आठ करोड़ रुपये खर्च करेगा। इस राशि से मास्क, फेसशील्ड, ग्लब्स और सेनिटाइजर खरीदा जाएगा। मतदाताओं को लगभग चार करोड़ मास्क व दो करोड़ ग्लब्स बांटे जाएंगे। इसके लिए आयोग ने स्वास्थ्य विभाग को बजट आवंटित कर दिया है। कोरोना संक्रमित मतदाता को अंतिम एक घंटे में मतदान करने का मौका दिया जाएगा।

प्रदेश में पंचायत चुनाव मतदान के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव संबंधी दिशानिर्देशों का सख्ती का पालन किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव बीएस जामोद के अनुसार कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी उपाय मतदान के दौरान किए जाएंगे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को अधिकृत किया गया है। वही जिलों में आवश्यक सामग्री पहुंचाएगा। मतदान केंद्रों पर हाथ धोने के लिए साबुन-पानी की व्यवस्था रहेगी। मतदाताओं के लिए केंद्रों पर सेनिटाइजर भी रहेगा। मतदान कार्य में सवा चार लाख से अधिक कर्मचारी लगेंगे। इनके लिए मास्क, फेस शील्ड, एक ग्लब्स खरीदे जा रहे हैं। 71 हजार 398 मतदान केंद्रों में से तीन हजार 95 केंद्र ही ऐसे हैं, जहां 750 से अधिक मतदाता हैं। यहां एक अतिरिक्त मतदानकर्मी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *