Wednesday, December 11

शनिवार को आयोजित परीक्षा का प्रश्नपत्र शुक्रवार को ही लीक

शनिवार को आयोजित परीक्षा का प्रश्नपत्र शुक्रवार को ही लीक


इंदौर
 माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा शनिवार को आयोजित कक्षा 12वीं के गणित और जीव विज्ञान के प्रश्नपत्र शुक्रवार को ही लीक हो गए। यूट्यूब और अन्य इंटरनेट मीडिया पर ये प्रश्नपत्र शुक्रवार शाम से वायरल हो गए। इसी सप्ताह में हुए 11वीं के प्रश्नपत्र भी लीक हो चुके हैं। मामले में जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि वे पुलिस में इस मामले में आरोपित के खिलाफ केस दर्ज करवाएंगे, जबकि इस बार प्रश्नपत्रों की गोपनीयता बनाए रखने के लिए इन्हें विमर्श पोर्टल पर नहीं डाला गया था।

जानकारी के अनुसार इन दिनों 11वीं और 12वीं कक्षा के प्रश्नपत्र चल रहे हैं। आरोप है कि इसमें आने वाले प्रश्नपत्रों को एक दिन पहले ही इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया जा रहा है। प्रश्नपत्र हूबहू असली प्रश्नपत्रों की तरह हैं। एक निजी कोचिंग संचालक विनय जैन ने बताया कि इससे पहले त्रैमासिक परीक्षा में भी इस तरह प्रश्नपत्र आउट हो गए थे। मैंने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में भी की थी। इस बार भी प्रश्नपत्र आउट हो गए हैं। शनिवार को कलेक्टर से मिल कर भी इसकी शिकायत करूंगा। प्रश्नपत्रों के आउट होने से बच्चों के भविष्य पर असर पड़ेगा। इस तरह से प्रश्नपत्र लीक हो जाएंगे तो बच्चे पढ़ाई ही नहीं करेंगे। आउट हो रहे प्रश्नपत्र पूरे प्रदेश में एक जैसे ही आ रहे हैं।

नईदुनिया ने इंदौर के जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास को यह प्रश्नपत्र उपलब्ध करवाए हैं। उन्होंने बताया कि मामले में हम पुलिस की मदद लेंगे। हालांकि शनिवार को आने वाले पर्चों से इसका मिलान किया जाएगा। इस तरह से यूटयूब चैनलों पर अगर प्रश्नपत्र आउट किए जाएंगे तो यह गलत है। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *